रतलाम,पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रभुदयाल गेहलोत का बुधवार रात ९.३०बजे सैलाना में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार ३अगस्त को दोपहर दो बजे किया गया । करीब ९० वर्षीय गहलोत पिछले कुछ दिनो से अस्वस्थ चल रहे थे।
कांग्रेस नेता श्री गेहलोत सैलाना विधानसभा क्षेत्र से ६बार विधायक रहे। उन्होंने एक बार निर्दलीय चुनाव भी जीता। श्यामाचरण शुक्ल मंत्रीमंडल में मंत्री भी रहे। उनकी लोकप्रियता और सम्मान को देखते हुए विरोधी भी उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचते थे। वर्तमान में नगर परिषद के चुनाव के दौरान भाजपा की जनसम्पर्क रैली थी जिसका नैतृत्व प्रभारी मंत्री दीपक जोशी कर रहे थे। शाम पांच बजे जब रैली उनके निवास के सामने से निकली तब भाजपा प्रत्याशी मंत्री जी व कार्यकर्ताओं के साथ श्री गेहलोत का आशीर्वाद लेने पंहुचे थे। ऐसे लोकप्रिय एवं सम्मानित नेता के निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
पूर्व मंत्री गेहलोत का निधन
