मुंबई,हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान एतिहाद एयरवेज के विमान का टायर फट गया, जिसके चलते हवाई अड्डे पर कुछ देर के लिए विमानों का संचालन बंद करना पड़ा। बाद में हवाई अड्डा प्रबंधन ने बाद में वैकल्पिक हवाई पट्टी का इस्तेमाल करते हुए वायु यातायात सुचारू किया। हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार विमान में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों समेत 200 से अधिक लोग सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि अबू धाबी का यह विमान टायर फटने की वजह से हवाई पट्टी के बीच में ही रुक गया। जिसके बाद हवाई अड्डे की मुख्य पट्टी पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। इसके बाद हवाई अड्डा प्रबंधन ने अन्य वायु यानों का संचालन वैकल्पिक हवाई पट्टी से शुरू कर दिया। उल्लेखनीय है कि मुंबई हवाई अड्डे पर दो हवाई पट्टियां हैं, एक मुख्य हवाई पट्टी और दूसरी वैकल्पिक हवाई पट्टी। सोमावार शाम करीब सात बजे की इस घटना में हादसे का शिकार हुए एतिहाद एयरलाइन्स के विमान में 196 यात्री और 13 चालक दल के 13 सदस्य सवार थे।