शास्त्री ने बदला टीम इंडिया के अभ्यास का तरीका

कोलंबो,टीम इंडिया के नये कोच रवि शास्त्री ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही खिलाड़ियों के अभ्यास का तरीका बदला है।शास्त्री के इस नए स्टाइल की भले ही अभी शुरुआत है, पर इसका तुरंत प्रभाव देखा जा सकता है। शास्त्री ने जो कुछ अहम चीजें लागू की हैं, उसमें यह बात महत्वपूर्ण है कि कैसे बल्लेबाज अब मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए तुरंत तैयार रहते हैं। बल्लेबाजी क्रम से इसका कुछ लेना देना नहीं है, बल्कि मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरने से पहले ‘वार्मिंग अप’ में नयापन लाया गया है। गॉल में ही यह साफ हो गया जब शिखर धवन और अभिनव मुकुंद की भारतीय जोड़ी पहले टेस्ट में टीम के अन्य सदस्यों से पहले मैदान पर पहुंची। इसका मकसद यही था कि नेट पर पहुंचो और गेंद हिट करना शुरू करो क्योंकि भारत पहले बल्लेबाजी भी कर सकता है। इस मैच में कोहली ने टॉस जीता और अच्छा वार्म अप करने वाले धवन ने पहली पारी में 168 गेंद में 190 रन बनाए।
जब तक सलामी बल्लेबाज पविलियन पहुंचे, चेतेश्वर पुजारा ने यह बदला हुआ अपना रुटीन पूरा कर लिया, जबकि विराट कोहली नेट पर थे। यह निश्चित रूप से पिछली बार से अलग तरह का प्रयोग था और टीम का इसमें स्वागत किया गया। कोच शास्त्री ने यह नई प्रक्रिया इसलिए शुरू की कि टीम को मैदान पर भी अपना नंबर एक का दर्जा दिखाना चाहिए। आज भी टीम नंबर एक है और शास्त्री चाहते हैं कि टीम इस स्थान पर अपने आप को और मजबूत करे। इस दौरे से पहले शास्त्री को टीम इंडिया के साथ समय बिताने का ज्यादा मौका नहीं मिला था। थोड़े से समय में शास्त्री ने खिलाड़ियों के साथ जो संवाद किया, खिलाड़ी उससे खुश दिखे। शास्त्री ने कहा कि खिलाड़ियों को कुछ और सोचने से ज्यादा अपने खेल को इंजॉय करने के बारे में सोचना चाहिए। यही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। शास्त्री ने कहा कि खिलाड़ी केवल इतना ही सोचें कि उन्होंने क्रिकेट को क्यों चुना था और इसी जुनून के साथ मैदान पर उतरें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *