ठाणे,अब देश भर की सड़कें कंक्रीट की होगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि देश भर की सभी सड़कों की स्थिरता एवं स्थायित्व सुनिश्चित करने के लिये उन्हें सीमेंट-कंक्रीट वाली सड़कों में बदला जाएगा।
गडकरी ने कहा कि मुंबई में 20 साल पहले सीमेंट-कंक्रीट वाली सड़कों का निर्माण हुआ था और वे अब तक अच्छी हालत में हैं। मैं गारंटी देता हूं कि ये सड़कें 200 साल चलेंगी। मंत्री गडकरी ने प्रवास 2017 इंडिया इंटरनेशनल बस एंड कार ट्रैवेल शो का उद्घाटन किया। मुंबई में सड़कों की खराब हालत को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व लोक निर्माण विभाग मंत्री के सार्वजनिक तौर विरोध करने के बाद गडकरी के ये विचार सामने आये हैं।