भोपाल,पूर्व, मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने-अपने क्षेत्र के कृषि उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पंप योजना (कृषि संकल्प) प्रारंभ की है। योजना में कृषि उपभोक्ताओं के अस्थाई कृषि पम्प कनेक्शन को स्थाई कनेक्शन में बदला जा रहा है। कृषकों के द्वारा आवेदन भरने की पूरी प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। नई प्रक्रिया पूरी तरह कम्प्यूटर आधारित है। इसमें कृषक को कोई दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है, सिर्फ आधार कार्ड साथ लाना होगा। आवेदन, कृषक स्वयं अथवा किसी के भी द्वारा भरा जा सकता है। इसी प्रकार राशि कंपनी के किसी भी वितरण केन्द्र में जमा की जा सकती है। कृषक को अपने वितरण केन्द्र पर निर्भर रहने की बाध्यता नहीं रहेगी।
राज्य शासन ने किसानों के हित में मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पम्प योजना प्रारंभ की है, जिसमें कृषक उपभोक्ता अपना आवेदन नजदीकी वितरण केन्द्र, ऑनलाईन या प्रायवेट ऑनलाईन एजेंसी के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
शासन की इस योजना को कृषक उपभोक्ताओं से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। विद्युत वितरण कंपनी ने किसानों से कहा है कि वे योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और मध्य प्रदेश को अस्थाई कृषि पम्प कनेक्शन से मुक्ति दिलवाने में योगदान करें।
केवल आधार कार्ड से मिलेगा कृषि पम्प कनेक्शन
