नई दिल्ली, राज्यसभा में शुक्रवार को सदन की कार्यवाही हंगामे के कारण कई बार स्थगित की गई। सदन के भीतर गुजरात में कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे को लेकर भी जमकर हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद ने यह मुद्दा उठाया। कांग्रेस ने राज्यसभा में गुजरात विधायकों के इस्तीफे को बीजेपी की चाल बताया। कांग्रेस ने गुजरात विधायकों के इस्तीफे का मामला सदन में उठाते हुए कहा कि तीन विधायक इस्तीफा करवाते हैं और उनमें से एक को जो चीफ व्हिप था बीजेपी उसको टिकट देती है। एक विधायक पी एल पटेल पार्टी की बैठक के बाद दूसरे विधायक के वहां चाय पर दूसरे के घर गया और वहां डीएसपी गया और बोला तुम्हें टिकट नहीं मिलेगा। अब आपकी गुजरात की पुलिस तय करेगी कि कांग्रेस में किसको टिकट मिलेगा। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा विधायकों को जबरन डराने धमकाने में लगी है। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम सिंह रुपाला ने कहा कि ये राज्य का अंदरूनी मामला है। गौरतलब है कि गुजरात के राज्यसभा की सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बीजेपी की ओर से तीन सीटों पर अमित शाह, स्मृति ईरानी और कल इस्तीफा दे चुके कांग्रेसी विधायक बलवंत सिंह राजपूत ने नामांकन दाखिल किया है। गुजरात कांग्रेस के सचिव राजीव ने कहा कि ८ दिन पहले शंकर बापू भी हमारे साथ थे। अब शंकर बापू जाएंगे तो २,४ विधायक भी उनके साथ जाएंगे। विधायक कम ज्यादा होंगे लेकिन जिस प्रकार का समर्थन अहमद भाई को मिल रहा है मुझे लगता है बीजेपी की दो ऑफिशियल कैंडिडेट से भी ज्यादा वोट अहमद भाई को मिलेंगे। यही बात नहीं है। जिस तरह से २२ साल से भाजपा गुजरात में बढ़ रही है सिर्फ भाषण और जुमलों से सरकार चलाई है तो हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि दो तिहाई से हम जीतेंगे १०० फीसदी दी आंकड़े हमारे साथ हैं। राज्यसभा में इसी मुद्दे पर कांग्रेस की चीफ व्हिप रजनी पाटिल ने कहा कि हमारा सिर्फ यह कहना है कि जो सरकारी यंत्र हैं, जो एनकाउंटर वाले केस में बाहर आए हैं Dएझ् वह हमारे विधायकों के पास जाते हैं और कहते क्या हैं बीजेपी से क्यों नहीं लड़ते चुनाव। तो यह सही नहीं। यह लोकतंत्र की सही मायनों में हत्या है। इस तरह से विधायकों को डिस्टर्ब नहीं कर सकते। पुलिस की तरफ से विधायकों को धमकाया जा रहा है।
सदन में गूंजा गुजरात कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे का मामला
