पटना,अंततः बिहार में नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर बनाई सरकार का विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया। जेडीयू गठबंधन के पक्ष में 131 और आरजेडी गठबंधन के पक्ष में 108 वोट पड़े। विधानसभा का सत्र काफी हंगामेदार रहा पूर्व डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव नीतीश के प्रति काफी आक्रामक दिखे उन्होंने कहा की राजनीती का मंजा खिलाडी संघ के सामने दब गया ,जबकि 28 साल का युवक लड़ाई के लिए मैदान में डटा रहा। दूसरी ओर नीतीश कुमार ने कहा की वह समय आने पर उनके ऊपर लग रहे आरोपों का जबाब देंगे।
नीतीश ने बहुमत साबित किया पक्ष में पड़े 131 वोट
