अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेगी मेधा पाटकर

भोपाल,नर्मदा बचाओ आंदोलन की कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने मंगलवार को मध्यप्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सरदार सरोवर बांध के विस्थापितों का दमन कर रही है, जिसके विरोध में वे 27 जुलाई से सामूहिक अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगीं। पाटकर ने पत्रकारों से चर्चा में यह आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार गुजरात को लाभ पहुंचाने के लिए बांध के डूब प्रभावित हजारों ग्रामीणों का दमन कर रही है।
उन्होंने बताया कि बिना पुनर्वास की व्यवस्था किए सरकार डूब प्रभावितों को जबरन हटा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें हटाने के लिए हजारों की संख्या में पुलिस बल बुला लिया है और उन्हें टीन शेड बनाकर उसमें अस्थाई रूप से ठहराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार उच्चतम न्यायालय के आदेश के फैसले को आधार बताकर डूब प्रभावितों को हटाने के लिए हिंसक रुख अपना रही है और उन्हें 31 जुलाई तक हर हाल में घर खाली कराने में जुटी है। मेधा पाटकर ने कहा कि बिना पुनर्वास के सरकार को घर खाली कराने का आदेश नहीं है। लेकिन, यह दमनकारी सरकार को न तो किसी कानून की परवाह है और न ही किसी आदेश की। पाटकर ने कहा कि सरकार के रवैये के चलते नर्मदा घाटी में पिछले 17 दिनों से 21 जगहों पर क्रमिक अनशन पर ग्रामीण बैठे हैं, लेकिन सरकार उनसे बात तक करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को सरदार सरोवर से एक बूंद पानी का लाभ न होते हुए मात्र गुजरात को पानी की जरूरत मानकर विकास की परियोजना बनाकर प्रदेश के जीते जागते गांवों की आहुति देने में सरकार जरा भी नहीं हिचकिचा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *