इंदौर, मल्हारगंज पुलिस के सामने ऐसा प्रकरण आया है जिसमें करीब चार दर्जन अपराध वाले एक गुंडे ने पुलिस की करोड़ों की जमीन पर कब्जा किया है। पुलिस मामले में वहां निगम के साथ मिलकर कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है।
मल्हारगंज थाना इलाके के १५वीं बटालियन की जमीन पर एक गुंडे जग्गा जगदीश शेट्टी द्वारा कब्जे की बात सामने आई है। पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि अधिकारियों के ध्यान नहीं देने पर उक्त जमीन पर कब्जा हो गया। अधिकारियों ने जब उक्त जमीन के दस्तावेज चेक किए तो कब्जा अवैध पाने की बात सामने आई है। टीआई पवन सिंघल के मुताबिक शेट्टी की फाइल बड़े अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर दी गई है जिस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस की करोड़ों की जमीन पर गुंडे ने किया कब्जा
