कोल्हापुर से 150 गांवों का संपर्क टूटा,नासिक में हाई अलर्ट

नासिक,महाराष्ट्र के कुछ जिलों में 3 दिन से लगातार बारिश जारी है। मुंबई के अलावा पश्चिमी महाराष्ट्र और नासिक में जोरदार बारिश हो रही है। कोंकण में गोदावरी समेत कई नदियां उफान पर है। कोल्हापुर में 150 गावों का संपर्क कट गया है। नासिक में प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। राधानगरी, गंगापुर और दार्ना डैम से काफी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। लगातार तीन दिन हो रही बरसात से कोल्हापुर की पंचगंगा नदी में बाढ़ आई है। वहीं कोल्हापुर कसबा बावड़ा रोड़ पर पानी भरने से गाडिय़ों की आवाजाही बंद हो गई है। कोल्हापुर में राधानगरी डैम 90 फीसदी भरने से पानी छोड़ा जा रहा है। जिले के 82 चेक डैम में फुल हो गए हैं। इससे सड़कों पर पानी आ गया है। 34 रास्तों पर गाडिय़ों की आवाजाही बंद हो गई है। नासिक के नांदूर माधमेश्वर डैम से 49 हजार 192 क्यूसेक और गंगापुर डैम से 10 हजार 278 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से छोड़े जा रहे पानी की वजह से पंचवटी इलाके में दुतोंड्या मारुति मंदिर के छत तक पानी आ गया है। रामकुंड इलाके में बने छोटे मंदिर डूब गए हैं। पुणे में भी लगातार दो दिन से हो रही बारिश से जिले के सभी डैम भर गए हैं। डैम से छोड़े जाने वाले पानी से भीमा नदी में बाढ़ आई है। नासिक जिला प्रशासन ने गोदावरी नदी के किनारे और निचले इलाकों में रहने वालों के लिए अलर्ट जारी किया है। लोगों को बाढ़-बारिश वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है। गोदावरी के किनारे रहने वालों को ज्यादा एहतियात बरतने को कहा गया है।
जिले के 24 डैम में 33 हजार 94 मेकफीट पानी इक_ा हो गया है। यह इनकी कुल कैपेसिटी का 54 फीसदी है। इन 24 डैम में से सात बड़े और 17 मीडियम डैम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *