5 इंच बारिश में अहमदाबाद हुआ पानी पानी, जनजीवन ठप,मोरबी-कच्छ हाईवे पर 4 फीट पानी

अहमदाबाद, कल रात्रि से शुरु हुई भारी बारिश से समग्र शहर पानी पानी हो गया है| पिछले 12 घंटों में 5 इंच बारिश से जनजीवन ठप हो गया है| शहर के पूर्व व पश्चिम इलाकों में तेज बारिश के चलते जगह-जगह पानी भर गया है|
अहमदाबाद शहर में शुक्रवार रात्रि 10 बजे के बाद हुई धुंआधार बारिश शनिवार दोपहर तक बारिश हो रही है| शहर के पूर्वी क्षेत्र बापूनगर, अमराईवाडी, नरोडा, रामोल, हाटकेश्वर, रखियाल और गोमतीपुर जैसे इलाकों में पानी भर गया है| जबकि पश्चिमी अहमदाबाद के घाटलोडिया, सोला चाणक्यपुरी आदि इलाकों में भारी बारिश के चलते सोसायटी के घरों में पानी भर गया है| घाटलोडिया इलाके की सोसायटी में घुटनों तक पानी भर गया है और घरों में पानी भर जाने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है| लगातार हो रही बारिश के चलते वासणा डेम के तीन दरवाजे डेढ फीट खोले गए है| गोता इलाके में बिजली का करंट लगने से एक अधेड की मौत हो गई| शुक्रवार रात्रि से शनिवार दोपहर तक पांच इंच बारिश से जनजीवन ठप हो गया है| मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश और कच्छ में लो प्रेशर के साथ अपर एयर सायक्लोनिक सरक्युलेशन से आगामी चार दिनों में राज्य के अधिकतर इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है| विशेषकर राज्य के समुद्री तट पर तेज हवा के साथ भारी से अतिभारी बारिश होने की आगाही की है| 23 जुलाई को समग्र राज्य में भारी बारिश होने की आगाही हवामान विभाग ने व्यक्त की है| अहमदाबाद शहर के पश्चिम जोन में 27.63 मिलीमीटर, मध्य जोन में 26.25 मि.ली.मीटर, पूर्व जोन में 11.82 मि.ली.मीटर, नया पश्चिम जोन में 5.50 मि.ली.मीटर, दक्षिण जोन में 11.25 मि.ली.मीटर और उत्तर जोन में 6.67 मि.ली.मीटर बारिश दर्ज हुई| शहर में 12 घंटों में 5 इंच बारिश के चलते शहर के सभी अंडरब्रिज बंद कर दिए गए हैं| शहर के निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है| भारी बारिश से अहमदाबाद-राजकोट समेत राज्य के 10 स्टेट हाईवे बंद किए गए है जबकि राजकोट-अहमदाबाद के बीच बगोदरा ब्रिज भारी बारिश से धराशायी हो गया है| मौसम विभाग की आगामी 48 घंटों में भारी बारिश की आगाही के बीच मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कंट्रोलरुम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया|

गुजरात में वाहन यातायत ठप, भारी बारिश से एसटी की 300 ट्रीप रद्द
शहर समेत समग्र गुजरात में भारी बारिश के चलते जीएसआरटीसी की 300 बस ट्रीप रद्द कर दी गई है|
अहमदाबाद शहर समेत समग्र गुजरात में भारी बारिश के चलते वाहन यातायात ठप हो चुका है| तेज बारिश से कई इलाके जगमग्न हो चुके है| बारिश का सबसे अधिक असर एसटी निगम की बसों पर पड़ा है| राजकोट डिवीजन के 17 रुट बंद कर दिए गए है| समग्र राज्य में जीएसआरटीसी की 300 बसों की ट्रीप रोक दी गई है| मोरबी जिले के मालिया तहसील के हरिपर गांव में भारी बारिश से रेलवे ट्रेक पर पानी पानी हो गया है जबकि कहीं पर ट्रेक भी धुल गया है| भारी बारिश से चोटीला के 34, लखतर के 14, लींबडी के 12 गांव सम्पर्क विहिन हो चुके हैं जबकि सुरेन्द्रनगर जिले के वढवाल ब्रिज बंद करने के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है| मालिया कच्छ हाईवे पांच घंटों से बंद होने पर पांच हजार से अधिक वाहन चालक बीच में फंस जाने से काफी परेशान है|

उत्तरी गुजरात में झमाझम बारिश
भारी बारिश से सौराष्ट्र पानी पानी हो गया है| हालांकि आज दिन के दौरान सौराष्ट्र में बारिश का जोर घटने से लोगों ने राहत की सांस ली है| लेकिन दिन के दौरान उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले और गांधीनगर जिले में सात से आठ ईंच बारिश हुई है|
राज्य के स्टेट इमर्जंसी रिस्पोन्स सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह आठ बजे से शाम 6 बजे तक राज्य की 224 तहसीलों में हलके से भारी बारिश हुई है| जिसमें बनासकांठा जिले की दियोदर तहसील में 204 यानि 8 ईंच से ज्यादा, गांधीनगर जिले की कलोल तहसील में 181 मिमी यानि 7 ईंच से ज्यादा, जबकि बनासकांठा जिले की भाभर तहसील में 107 मिमी और पाटण जिले की राधनपुर तहसील में 96 मिमी यानि चार ईंच बारिश दर्ज हुई है| दिन के दौरान जिन 224 तहसीलों में बारिश हुई उसमें से 5 तहसीलों में 3 ईंच से ज्यादा, 20 तहसीलों में 2 ईंच से अधिक और 58 तहसीलों में एक ईंच या उससे ज्यादा बारिश हुई है| भारी बारिश के चलते पानी में फंसे मोरबी जिले के 13 लोगों को और सुरेन्द्रनगर जिले की एक समेत 14 लोगों को एयरलिफ्ट कर बचा लिया गया|र जबकि अहमदाबाद जिले की धंधुका तहसील के जालिया गांव निकट पांच लोगों को एयरलिफ्ट कर बचाने की कार्यवाही शुरू की गई है| भारी बारिश के कारण राजकोट के निकट बेडी गांव में लालपी तालाब के पास एक वेगनआर कार बह गई है| जबकि जसदण तहसील के रामलिया, लाठी के छाभाडिया, वंथली के सेलरा गांव में एक-एक समेत कुल 3 लोगों की मौत हो गई| जबकि कच्छ के फरादी के निकट 17 जितनी भेड़-बकरियां पानी में बह गईं| भारी बारिश की वजह से स्टेट हाईवे, पंचायत के अधीनस्थ 76 सड़कें और मोरबी तथा बनासकांठा क्षेत्र के दो नेशनल हाईवे समेत कुल 95 सड़कें बंद हैं, जिन्हें पूर्ववत करने का युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है| वहीं राज्य के 294 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है, जिसे पुन: बहाल करने की कोशिशें की जा रही हैं| भारी बारिश की वजह से राज्यभर में कुल 6370 लोगों को स्थानांतरण किया गया है| जिसमें सुरेन्द्रनगर में जिले सबसे ज्यादा 3380 लोगों को स्थानांतरित किया गया है| पानी उतरने से 6370 में से 2780 लोग अपने-अपने घरों को लौंट आए हैं| इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों के दौरान गुजरात में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है| बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने से जनजीवन ठप हो गया है|

अलर्ट जारी, अहमदाबाद-राजकोट नेशनल हाईवे बंद
मोरबी, जिले में मूशलाधार बारिश से मच्छु-2 डेम के 18 दरवाजा खोले जाने से अनेक गांव जलमग्न हो गए है| मोरबी-कच्छ हाईवे पर 4 फीट पानी में डूबा है जिसके चलते प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है| भारी बारिश से अहमदाबाद-राजकोट नेशनल हाईवे बंद किया गया है|
मोरबी जिले के मालियामियांणा तहसील में भारी बारिश से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है| मालियामियांणा में रेलवे ट्रेक धुल गया है| विंछिया तहसील में 8 से 10 मूशलाधार बारिश से गांवों में पानी पानी हो गया है| कई गांव बेट में तब्दील हो चुके है जबकि कई गांव सम्पर्क विहिन हो चुके है| विंछिया तहसील के मोटी लाखावाड, नाना मात्रा, गोरैया, गंगाजल, हडमतिया, छाशिया समेत गांवों भारी बारिश के चलते नाना मात्रा, मोटी लाखावड गांव बेट में तब्दील हो गए और सम्पर्क विहिन हो चुके है| कल रात्रि से सौराष्ट्र-अहमदाबाद में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन ठप है| गुजरात का सबसे व्यस्त अहमदाबाद-राजकोट हाईवे भारी बारिश से बंद करना पड़ा हुआ है| लींबडी-बगोदरा हाईवे पर जहां देखो वहां चक्काजाम के दृश्य देखने को मिल रहा है| यहां कोई पूल क्षतिग्रस्त नहीं हुआ परंतु चक्काजाम से वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है| बगोदरा से आनेवाले वाहनों को यहां नहीं आने की अपील की जा रही है| मालियामियांणा में कुछ घंटों के विराम के बाद फिर से धुंआधार बारिश शुरु हो चुकी है| मोरबी के कोंढवाड इलाके में 35 लोग फंसे हुए जिन्हें एयरफोर्स टीम द्वारा रेस्क्यू करने की कार्रवाई चल रही है| हाल की परिस्थिति को देखते हुए मोरबी से कच्छ तक का हाईवे बंद किया गया है| मोरबी बायपास के पास ब्रिज भी बंद किया गया है| मच्छु-3 डेम पर का ब्रिज भी बंद कर दिया गया है| विंछिया का धारैय डेम 8 फीट की सपाटी से ओवरफ्लो होने से ग्रामजनों की हालत दयनीय हो चुकी है| गांवों में लोगों के घरों में दो फीट तक पानी भर चुका है और नाना मात्रा गांव की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि कम बारिश में ही चारों ओर पानी भर जाता है अब ऐसी भारी बारिश में हालत बहुत ही खराब है, गांवों कई कच्चे मकान धराशायी हो चुके हैं| तब लोगों की हालत कहां से कहां जाए जैसी हो गई है, और ऐसे में धारैय डेम 8 फीट से ओवरफ्लो होने से गांव जलग्मन हो गया है| धारैय डेम टूटने का जोखिम होने से ग्रामजनों में दहशत फैल गई है| भारी बारिश और मच्छु-2 डेम से छोड़े गए पानी के कारण मोरबी में रेड अलर्ट घोषित किया गया है साथ ही मच्छु डेम के आसपास के गांवों में हाईअलर्ट जारी किया गया है| 1979 के बाद पहली बार मच्छु-2 डेम में जलस्तर बढने से लोगों में चिंता फैल गई है भारी बारिश और जलजमाव से लोगों में मच्छु होनारत की याद ताजा हो गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *