भारी हंगामे और तीखी नोक झोंक के बीच बजट बैठक स्थगित

बुरहानपुर, बुरहानपुर नगर निगम का बजट सम्मेलन शनिवार को निगम सभा कक्ष में आयोजित हुआ सम्मेलन में 4 अरब 76 करोड का बजट रखा जाना था लेकिन नगर निगम अफसरों द्वारा सम्मेलन को लेकर पूर्व से तैयारी नहीं किए जाने को लेकर कांग्रेस ने सम्मेलन को स्थगित करने की मांग की निगम सभापति मनोज तारवाला ने भी माना निगम अफसर कर्मचारियों ने सम्मेलन की बैठक की तैयारी नहीं की लिहाजा सम्मेलन को सभी की सहमति से 26 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया। नेता प्रतिपक्ष अकील औलिया ने आरोप लगाया सत्तापक्ष ने बजट को लेकर होमवर्क नहीं किया लिहाजा यह सम्मेलन स्थगित हुआ जबकि सत्तापक्ष की तरफ से महापौर अनिल भोंसले का कहना है उनकी सभी तैयारियां पूरी थी लेकिन विपक्ष के कारण सम्मेलन स्थगित किया गया। इसी बीच नगर निगम परिषद की बैठक में विपक्षी दल कांग्रेस के पार्षद द्वारा परिषद की शान में असंसदीय भाषा के उपयोग करने का मामला सामने आया है दरअसल खानका वार्ड के कांग्रेस पार्षद जलील मंशा खान ने पिछली परिषद में दुकानदारों का किराया नहीं बढाने को कहा था लेकिन बावजूद इसके किराएदारों से बढा हुआ किराया वसूल किया गया जिसे उन्होंने अधिकारियों द्वारा परिषद का अपमान करार देते हुए भरे सदन में खूद ही ऐसी भाषा का उपयोग किया जिससे परिषद का अपमान हुआ विपक्षी दल के नेता अकील औलिया से मीडिया ने इस बारे में पूछा तो वह अपने पार्षद को बचाते नजर आऐ वहीं निगम सभापति ने कहा मीडिया ने मामला संज्ञान में लाया है रिकॉर्ड की जांच कराकर निय़माऩुसार पार्षद के खिलाफ कार्यवाही करेंगे महापौर अनिल भोंसले ने भी इस पर अफसोस जताते हुए कार्यवाही को लेकर निगम सभापति से शिकायत करने की बात कह रहे है। बुरहानपुर नगर निगम परिषद की बैठक में राजपुरा वार्ड की महिला पार्षद सरिता राजेश भगत ने अपनी वार्ड की समस्याओं का हल नही कराने का आरोप लगाते हुए नगर निगम अध्यक्ष और महापौर से पद से इस्तीफा देने की मांग की। बुरहानपुर नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन आयोजित हुआ हालांकि निगम कर्मचारियों द्वारा बजट की तैयारी नहीं होने से बैठक 26 जुलाई के लिए स्थगित हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *