हरमनप्रीत के पिता चाहते हैं अब विश्व कप जीते टीम

नई दिल्ली,आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विजेता पारी खेलकर भारत को फाइनल में पहुंचाने वाली हरमनप्रीत कौर के पिता अब चाहते हैं कि टीम विश्व कप जीतकर देश का मान बढ़ाये। हरमानप्रीत की आक्रामक पारी पर खुशी जाहिर करते हुए उनके परिजन अपनी बेटी के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। उन्होंने 115 गेंदों पर 171 रनों की पारी खेली। पंजाब के मोगा जिले में रहने वाले हरमनप्रीत कौर के पिता ने कहा कि अब हम चाहते हैं कि वह और आगे बढ़े और विश्व कप जीतकर देश का मान बढ़ाए। इस अवसर पर हरमनप्रीत की मां ने कहा कि लड़कियों को सशक्त करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मेरी बेटी ने देश का मान बढ़ाया है इससे अन्य लड़कियों को भी प्रेरणा मिलेगी। गुरुवार को आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर सिर्फ दूसरी बार महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। भारत ने पहली बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत के 171 रनों की पारी की बदौलत 42 ओवरों के इस मैच में 281 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 245 रनों पर समेट दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *