मुबंई,राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने जेल से विधानभवन पहुंचे छगन भुजबलने कहा, ‘मैं बेगुनाह हूं। बेगुनाह हो कर जेल से रिहा होना चाहता हूं। जिन कंपनियों का जिक्र हो रहा है उनमें मेरा एक भी शेयर नहीं है।’ भुजबल को विधानभवन से ले जाते समय उनके समर्थकों ने विधानभवन के बाहर जोरदार नारेबाजी की। समर्थकों का कहना था कि भुजबल के साथ नाइंसाफी हो रही है।
छगन भुजबल के अलावा एनसीपी से निष्कासित हो चुके विधायक रमेश कदम ने भी राष्ट्रपति चुनाव में वोट किया। महाराष्ट्र में कुल 288 विधायक हैं। इस में से बहुजन विकास आघाडी (फ्रंट) के विधायक क्षितिज ठाकुर ने वोट नहीं किया। जबकि राज्यसभा सांसद संजय काकड़े ने अपना वोट मुंबई में स्थानांतरित किया था, जिसे उन्होंने पूरा किया।
मुझे गलत फंसाया गया-भुजबल
