पहली बार निफ्टी 9,900 के पार, बाजार में तेजी जारी

मुंबई, विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक इंफोसिस और विप्रो जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली से घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा। सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 54 अंक की तेजी के साथ 32,075 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 30 अंक चढ़कर 9,916 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ो के अनुसार यह दोनों सूचकांकों का अब तक का उच्चतम स्तर है। सोमवार को बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 10अंकों की तेजी के साथ 15,197 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 2.07 अंकों की तेजी के साथ 15,910 पर बंद हुआ।
सोमवार को एशियाई बाजारों में हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.53 प्रतिशत बढ़ गया जबकि जापान का निक्केई सूचकांक 0.09 प्रतिशत ऊंचा रहा। शंघाई का कंपाजिट सूचकांक हालांकि आज शुरुआती दौर में 0.46 प्रतिशत घट गया। अमेरिका का डोउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को 0.39 प्रतिशत बढक़र बंद हुआ।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स सुबह 33 अंकों की तेजी के साथ 32,054 पर खुला। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने रिकॉर्ड 32,132 के ऊपरी और 32,037 के निचले स्तर को छुआ। इसी तरह निफ्टी 22 अंकों की तेजी के साथ 9,908 पर खुला। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,928 के ऊपरी और 9,895 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई में कुल 2,855 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,300 के शेयरों में लिवाली और 1,379 में बिकवाली का जोर रहा जबकि 176 के शेयर अंतत: अपरिवर्तित रहे। वहीं निफ्टी की 51 में से 40 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 11 के लाल निशान में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *