भिवंडी,मुंबई से सटे भिवंडी शहर में 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बीच रविवार सुबह एक 24 साल का युवक मोटरसाइकिल समेत नाले में बह गया. प्राप्त खबर के मुताबिक भिवंडी के ओसवाल परिसर में आदर्श टावर में रहने वाला 24 साल का हैप्पी सुरेश कनोजिया दूध बेचकर मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहा था. अचानक वह गाड़ी समेत नाले में जा गिरा और पानी के तेज बहाव में बह गया.
गाड़ी समेत युवक नाले में बहा
