हलवद की जातीय हिंसा में जख्मी शख्स की मौत, इंटरनेट सेवा बंद की गई

अहमदाबाद, तीन दिन पहले मोरबी जिले के हलवद में हुई जातीय हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे| हिंसा में घायल एक और शख्स की अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में मौत हो गई| मृतक के परिजनों ने आरोपियों के पकड़े जाने तक शव लेने से इंकार कर दिया है| शख्स की मौत के बाद हलवद में तनाव बढ़ गया है, जिसे देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है|
सुरेन्द्रनगर जिले की ध्रांगध्रा नगर पालिका के पूर्व प्रमुख इंद्रसिंह झाला की कुछ दिनों पहले हत्या कर दी गई थी| इस घटना के बाद सुरेन्द्रनगर और ध्रांगध्रा में दो गुटों के बीच झड़प के बाद तनाव फैल गया था| इंद्रसिंह झाला की गत 13 जुलाई को शोकसभा थी, जिसमें राजकोट, कच्छ, जामनगर से क्षत्रिय समाज के लोग जा रहे थे| उस वक्त हलवद के शक्तिनगर-चूली गांव के निकट भरवाज समाज के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया| पथराव के बाद क्षत्रिय समाज के वाहन रुक गए और दोनों गुट आपस में भिड़ में गए| पथराव के उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी| जातीय हिंसा के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे| घायलों में से 60 वर्षीय खेताभाई भरवाड को सिर में चोट लगी थी, जिन्हें उपचार के लिए राजकोट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था| जहां छुट्टी देने के बाद उन्हें घर ले जाया गया| परंतु खेताभाई की तबियत खराब होने पर अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहां इलाज के दौरान खेताभाई भरवाड की मौत हो गई| खेताभाई की मौत के बाद बड़ी संख्या भरवाड समाज के लोग अस्पताल में जमा हो गए| मृतक के परिजनों ने आरोपियों के पकड़े जाने तक शव लेने से मना कर दिया है| हालात को देखते हुए अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है| दूसरी ओर हालात को देखते हुए हलवद में इंटरनेट सेवा सोमवार तक बंद कर दी गई है| ध्रांगध्रा में बाजार पूरी तरह से बंद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *