धार,पुलिस अधीक्षक धार बीरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण रायसिंह नरवरिया व उत्तर अजय सिंह एंव एसडोओपी केलाश मालवीय के नेतृत्व मे अवैध शराब को पकड़ने हेतु निर्देश दिये गये थे इस संबध मे दिनांक 14.07.17 को महु निमच हाइवे रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी नरेंद्र बाजपेयी हमराह फोर्स सउनि प्रताप सिंह डामोर , प्रआर. दीपचंद, अजीत आर. संतोष, विपीन, बने सिंह सैनिक जितेन्द्र के द्वारा चेकिंग की जा रही थी। मुखबीर की सुचना के पर ट्रक क्र. पी बी 06. एफ 3535 को रोक कर चेक किया गया तो उसके अंदर अग्रेजी शराब कि 900 पेटीया भरी हुई मीली, चालक सितारा सिंह पिता सिंदार सिंह निवासी अम्रतसर पंजाब को ट्रक मे मुर्गी दाने कि आड़ मे अवैध रुप से इंडीयन सीड्स बाक्स के अंदर शराब भरकर ले जाते पकड़ा । कानवन पुलिस द्वारा आरोपी से ट्रक तथा उसमे भरी अंग्रेजी शराब कुल कीमत 53,44,350 रु. ( कीमत अक्षरी रु तिरपन लाख चवालिस हजार तीन सौ पचास रु.) की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी से पुलिस द्वारा जप्तशुदा शराब के संबध मे पुछताछ की जा रही है । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी तथा उक्त टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है ।
मुर्गी दाने की आड़ में कर रहे थे शराब का धंधा पकडे गए
