इंदौर लोकायुक्त ने एक साथ तीन घूसखोरों को पकड़ा 

इंदौर,लोकायुक्त इंदौर पुलिस द्वारा फरियादी कंपनी सेल साइट इंजीनियरिंग की शिकायत पर लगातार तीन सीरियल ट्रैप कर रिश्वत ले रहे तीन घूसखोरों को दबोचा है| अफसरों ने बताया कि पहले मामले में फरियादी कंपनी सेल साइट इंजीनियरिंग के प्रतिनिधि रोशन पिता मेहताब सिंह भिसारे उम्र 30 वर्ष की शिकायत पर आरोपी अशोक चावला उम्र 58 वर्ष महाप्रबंधक मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया |
आरोपी द्वारा उक्त कंपनी से उज्जैन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत किए गए कार्य के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र एवं बिल पास करने के कमीशन के रूप में उक्त रिश्वत की मांग की गई थी | वहीं लोकायुक्त द्वारा की गई दूसरी कार्यवाही में कंपनी सेल साइट इंजीनियरिंग के मालिक धर्मेंद्र शर्मा की शिकायत पर आरोपी अरुण त्रिपाठी एसडीओ माही परियोजना सरदारपुर जिला धार जल संसाधन विभाग को 50000/- रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया | आरोपी द्वारा पेंडिंग बिल पास करने के कमीशन के रूप में उक्त रिश्वत की मांग की गई थी |
लोकायुक्त द्वारा की गई टैप की कार्रवाही में कंपनी सेल साइट इंजीनियरिंग के प्रतिनिधि रोशन पिता मेहताब सिंह महसारे उम्र 30 वर्ष की शिकायत पर आरोपी प्रदीप लाटी वैज्ञानिक अधिकारी कैट को रुपए 20000/- की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया |
आरोपी द्वारा फरियादी कंपनी के द्वारा पूर्व में किए गए कार्य के लिए जमा की गई सुरक्षा निधि को वापस करने के एवज में कमीशन के रूप में उक्त रिश्वत की मांग की गई थी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *