रांची, सीबीआई ने रांची आयकर विभाग के मुख्य कमिश्नर तापस कुमार दत्ता के ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में उनकी कोलकाता स्थित घर से 3.5 करोड़ रुपए नगद तथा 5 किलो सोना बरामद हुआ है। अन्य स्थानों से क्या बरामद हुआ है, इसकी जानकारी अभी एकत्रित नहीं हो पाई है। 9 घंटे तक पूछताछ करने के बाद सीबीआई ने तापस कुमार दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
तापस कुमार दत्ता के अलावा 3 अन्य आयकर अधिकारियों तथा 6 निजी लोगों के यहां सीबीआई ने छापे डाले हैं। रांची, हजारीबाग, जोधपुर, कोलकाता के लगभग 23 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सीबीआई ने रांची से जोधपुर ट्रांसफर होकर आए अरविंद कुमार को भी अपनी हिरासत में ले लिया है। अरविंद कुमार के खिलाफ सीबीआई ने बुधवार को अपराधिक साजिश रचने तथा कोलकाता के बिजनेसमैन को करोड़ों का फायदा पहुंचा कर करोड़ों रुपए की रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया था।
आयकर कमिश्नर के घर से 5 किलो सोना और 3.5 करोड़ नगद बरामद
