रायगढ़, बयानबाजी करने के मामले में निलंबित किये गये रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक एवं अस्पताल अधीक्षक को चार दिन के भीतर पुनः बहाल कर दिया गया। अवर सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कल उनकी बहाली का आदेश जारी किया है, जिसमें इसका कारण डाक्टरों की कमी तथा आम जनता को परेशानी का उल्लेख है।
रायगढ़ के लखीराम अग्रवाल स्मृति मेडिकल कॉलेज के निश्चेतना विभाग के प्राध्यापक तथा अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आनंद मसीह लकड़ा को तीन जुलाई को निलंबित कर दिया गया था। उन पर आरोप था कि कलेक्टर से मिले दिशानिर्देश के पालन के बजाय उन्होंने कुछ बयानबाजी की थी। इसे आधार बनाकर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी। डॉ. लकड़ा के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर लामबंद हो गये थे। इस कार्रवाई के खिलाफ छत्तीसगढ़ चिकित्सा प्राध्यापक संघ भी खड़ा हो गया था। इन मामलों को देखते हुए आज चिकित्सा शिक्षा विभाग ने उनकी बहाली का आदेश जारी किया है, जिसमें विभागीय जांच जारी रहने का उल्लेख भी किया गया है।
प्राध्यापक और अस्पताल अधीक्षक बहाल
