देश के नामचीन वकील जोगी की पैरवी करेंगे

रायपुर,पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जाति मामले को लेकर प्रदेश में राजनीति चरम पर है, वे दिल्ली, अजमेर और हरियाणा के प्रवास से एक सप्ताह के लौटने के बाद राजधानी के माना विमानतल पर हजारों की संख्या में उनका भव्य स्वागत किया गया। वे इंडिगो विमान से दोपहर २.५० बजे राजधानी पहुंचे। ज्ञात हो कि वे जाति मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने उन्हें घेरा है। श्री जोगी को राहत दिलाने के लिए देश के नामचीन वकील मुकुल रोहतगी, हरीश साल्वे और गोपाल सुब्रमणियम हाईकोर्ट में वकालत करेंगे। उन्होंने दिल्ली प्रवास पर देश के जाने-माने वकीलों से विचार किया है। सुप्रीम कोर्ट के वकील विवेक तनखा ने कल देर रात उनके बंगले में मुलाकात की। उन्होंने उनके दस्तावेजों को बारीकी से जांच पड़ताल की। जोगी के बड़े मामलों को सुप्रीम कोर्ट के वकील वेणुगोपाल देखा करते हैं। लेकिन वे भारत के सालिसिटर बन गये हैं। सुविधा के हिसाब से एक पैनल बनाया गया है। इनमें रोहतगी, साल्वे और सुब्रमणियम को शामिल किया गया है। और इनके विवेक तनखा भी होंगे। बिलासपुर हाईकोर्ट में जिस दिन सुनवाई होगी। उस चारों वकीलों में जो भी खाली होंगे। वे जोगी की वकालत करने के लिए बिलासपुर आयेंगे। इसके साथ यह साफ हो गया है कि जोगी सुप्रीम कोर्ट नहीं बल्कि हाईकोर्ट में फरियाद करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री जोगी ने बताया कि गोपाल सुब्रमणियम सुप्रीम कोर्ट के देश के जाने-माने वकील है। हाल ही में बीसीसीआई के मामले में भी वकील रहे वे बीसीसीआई के प्रशासक के नाम सुझाये। मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट देश के १४वें अटॉर्नी भी रह चुके हैं। दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अवध बिहारी रोहतगी के बेटे मुकुल रोहतगी ने २००२ के गुजरात दंगों और बेस्ट ब्रेकरी और जाहिरा शेख कांड सहित फर्जी मुठभेड़ हत्याकांड मामलों में वकालत की है। उन्होंने हरीश साल्वे के बारे में बताया कि हाल में एक रुपये की फीस देकर साल्वे ने कुलभूषण जाधव मामले इंटरनेशनल कोर्ट भारत का पक्ष और मृत्युदंड पर रोक लगाई। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद जोगी वे माननीय सुप्रीम कोर्ट में नहीं बल्कि बिलासपुर हाईकोर्ट में फरियाद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *