मुंबई,पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपने पूर्व साथी रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने के प्रबल दावेदार बताया है। शास्त्री ने बीसीसीआई को औपचारिक तौर पर अपना आवेदन सौंप दिया है। उन्हें कोच पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। गावस्कर ने कहा कि ‘रवि असल में वह व्यक्ति थे जिन्होंने 2014 में टीम निदेशक के कार्यकाल के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कायापलट की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ‘इंग्लैंड में भारत की हार के बाद बीसीसीआई ने उन्हें टीम निदेशक के रूप में आने को कहा। इसके बाद अचानक ही टीम का भाग्य बदल गया। अब उन्होंने आवेदन किया है इसलिए वह वो व्यक्ति हैं जिन्हें यह पद मिलेगा।’ अगस्त 2014 से जून 2016 तक भारतीय टीम के निदेशक रहे शास्त्री के कप्तान विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ियों से अच्छे संबंध हैं। शास्त्री के मार्गदर्शन में भारत ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरज़मीं पर वनडे सीरीज़ जीतने के बाद 2015 विश्व कप और 2016 विश्व टी20 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसके अलावा टीम ने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज़ जीतने के साथ दक्षिण अप्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ और ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज़ जीती। वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, वेंकटेश प्रसाद, रिचर्ड पाइबस, डोडा गणेश, फिल सिमंस और लालचंद राजपूत ने भी इस पद के लिए आवेदन किए हैं।
रवि शास्त्री हो सकते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कोच -गावस्कर
