श्रीलंका में डेंगू से अब तक 225 मरीजों की मौत

कोलंबो,पड़ोसी देश श्रीलंका में मच्छरजनित बीमारी डेंगू का कहर जारी है। इस बीमारी के अब तक के सबसे भीषण प्रकोप से इस साल 225 लोगों की मौत हो चुकी है और 76,000 से अधिक लोग बीमार हुए हैं। स्थिति को देखते हुए सरकार ने कूड़े-कचरे को हटाने, गंदे तालाबों तथा मच्छर प्रजनन के अन्य संभावित स्थानों की सफाई के लिए 400 सैनिक और पुलिस अधिकारी तैनात किए हैं। कोलंबो के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ रूवन विजयमुनि ने कहा कि पिछले महीने हुई भारी मानसूनी बारिश के बाद जमा गंदगी की सफाई करने में लोगों की विफलता की वजह से समस्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि लोग अपने आस-पास सफाई नहीं रखते। कुछ लोग अपने घरों में निरीक्षण एवं सफाई के लिए अधिकारियों तक को घुसने नहीं देते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *