मुंबई,अपनी पहली पूर्व प्रेमिका की सगाई से निराश मुंबई के एक युवा बिजनेसमैन ने बांद्रा-वर्ली सी लिंक से कूदकर खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम पवनजीत सिंह कोहली बताया गया है और वह मुंबई के पाली पाली हिल स्थित एक सी फेसिंग फ्लैट में अपने माता-पिता के साथ रहता था. रविवार सुबह जब पवनजीत घर नहीं लौटा तब उसके पिता जसपाल सिंह कोहली ने खार पुलिस थाना में अपने पुत्र की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई. सोमवार सुबह बैंड स्टैंड के पास समंदर किनारे पवनजीत की लाश पुलिस ने बरामद की इसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि पवनजीत ने समंदर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल शुरू की तब पवनजीत के एक मित्र ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम पवनजीत की पूर्व प्रेमिका की सगाई होने से वह निराश था. उस रात उसने हमारे साथ होटल में पार्टी की थी. जांच पड़ताल में यह पता चला कि पवनजीत शनिवार रात 12:30 बजे अपने मित्र से मिलने घर से बाहर गया, वर्ली स्थित एक होटल में पार्टी की जिसके बाद वह घर जाने के लिए कैब बुक किया. पुलिस ने संबंधित टैक्सी चालक की खोज की तो वह मिल गया. टैक्सी चालक ने बांद्रा-वर्ली सी लिंक से पवनजीत द्वारा समंदर में छलांग लगाने की बात बताई. आपको बता दें कि बांद्रा-वर्ली सी लिंक से वर्ष 2012 से 2017 के दौरान अब तक कुल 12 लोगों ने समंदर में छलांग लगाकर आत्महत्या की है.
पूर्व प्रेमिका की सगाई से निराश युवक ने बांद्रा-वर्ली सी लिंक से लगाई मौत की छलांग
