जयपुर, आमेर महल में कल से लोग सेगवे का लुत्फ उठा सकेंगे महल के जलेब चौक में कल से सेगवे व्हीकल सर्विस का आगाज होने जा रहा है। आमेर महल के अधीक्षक पंकज धीरेन्द्र ने बताया कि यहां आने वाले पर्यटकों के लिए सेगवे की सवारी करना नया आकर्षण होगा। बैटरी से चलने वाले दोपहिया सेगवे व्हीकल की सवारी अपने आप में रोमांचक अनुभव है।
पुरातत्व विभाग ने ट्रिप ओरिजिन रिसोर्टस एंड होटल्स के साथ मिलकर पर्यटकों के लिए सेगवे सर्विस शुरू करने का फैसला किया है। 5 जुलाई को इसका उद्घाटन होगा खास बात यह है कि पहले दिन दर्शकों के लिए सेवा निशुल्क रहेगी सेगवे सर्विस को जयपुर डिफ रेंटली नाम दिया गया है सेगवे व्हीकल फिलहाल जलेब चौक में ही चलेगे। इसका शुल्क 200 रूपए प्रति राइड रखा जाएगा शुल्क में बदलाव किया जा सकता है साथ ही पर्यटकों के रूझान को देखते हुए सेगवे व्हीकल सर्विस को आमेर महल के दूसरे हिस्से में जाने की अनुमति दी जा सकती है। गौरतलब है कि सेगवे व्हीकल सर्विस नाहरगढ किले में कप्तान का डेरा में भी कल से ही शुरू की जाएगी। इसका शुल्क भी आमेर महल जितना ही होगा यहां भी सेगवे व्हीकल चलाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
आमेर महल-नाहरगढ़ में चलेगा सेगवे व्हीकल
