GST के बाद मारुति सुजुकी ने 3 प्रतिशत कम किए गाड़ियों के दाम

नई दिल्ली, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने के बाद वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों के दाम में 3 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है। गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि जीएसटी दर से पूरे देश में एक समान टैक्स लगेगा, जिससे ‘एक देश एक टैक्स’ की व्यवस्था लागू होगी। मुंबई निवासियों को इसका एक बड़ा फायदा यह होगा कि नई जीएसटी दर में चुंगी भी शामिल हो जाएगी। एसयूवी की कीमत 3 लाख रुपए घटेगी जबकि ह्यूंदै की क्रेटा का दाम 40 से 60 हजार रुपए घट सकता है। अधिकारियों के मुताबिक मुंबई में छोटी कार ग्रैंड10 की 3 से 14 हजार रुपए सस्ती मिल रही है। मारुति के दाम घटाने के ऐलान के बाद 5 लाख की गाड़ी अब 15 हजार रुपए सस्ती हो गई। कंपनी के अधिकारियों ने कहा था कि कीमतें घटेंगी, लेकिन कितनी इस पर अभी काम चल रहा है। टोयोटा इंडिया ने कहा कि जीएसटी रेट के मुताबिक फॉर्च्युनर एसयूवी की कीमत 2.1 लाख रुपए कम हो गई है। वहीं इनोवा मल्टि-परपस भी 90 हजार रुपए सस्ता होगा। टोयोटा इंडिया में सेल्स और मार्कीटिंग डायरेक्टर एन राजा ने कहा कि हम कीमत घटने का फायदा बाजार को देंगे। कैमरी हाइब्रिड के दाम बढ़ने का अनुमान है। हीरो मोटो के बाइक्स और स्कूटरों की कीमतें भी 5 प्रतिशत घटने की उम्मीद है। वहीं होंडा मोटरसाइकल एWड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) भी कीमतें घटा रहा है। इसके ऐक्टिवा स्कूटर की कीमत 3,400 रुपए घटने का अनुमान है। हालांकि 350 सीसी से ज्यादा वाले बाइक महंगे होंगे जिसका असर रॉयल एनफिल्ड, ट्रायंफ, हार्ली-डैविडसन और दुकाती जैसी कंपनियों की बाइक्स पर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *