लहार में होने वाला किसान आंदोलन होगा ऐतिहासिक -गोविंद सिंह

मुरैना,प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि केन्द्र एवं म.प्र. की भाजपा सरकार के कार्यकाल में सबसे ज्यादा हमला किसान व बेरोजगार नौजवानों पर हो रहा है। किसान कर्ज एवं आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर रहा है तो वहीं नौजवान बेरोजगारी के चलते मौत को गले लगा रहा है। यह बात उन्होंने शनिवार को मुरैना आगमन पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही।
श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में तमाम वायदे करते हुए किसानों के हित में स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने, प्रति वर्ष दो करोड रोजगार देने, महंगाई कम करने सहित तमाम वायदे किये थे। लेकिन एक भी वायदा पूरा नही हुआ। स्वामीनाथन रिपोर्ट के तहत किसान को लागत मूल्य का ढोंडा यानि 2 हजार रूपये की लागत पर 3 हजार रूपये मिलता, मगर सरकार आने के बाद सरकार ने इससे इंकार कर दिया। इसको लेकर अनेक किसान सुप्रीम कोर्ट गये, लेकिन यहां भी सरकार ने इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन तीन किसान आत्महत्या कर रहे है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है तथा चंबल संभाग का विशाल किसान आंदोलन भिण्ड जिले की लहार विधानसभा में 10 जुलाई को किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गज एक मंच पर एकत्रित होकर भाजपा सरकार का राजफास करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में मुरैना, भिण्ड, श्योपुर, दतिया, डबरा आदि से बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व किसान आंदोलन में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का पाप का घाढा अब भर चुका है और कांग्रेस पाप के इस घढे को फोडकर ही दम लेगी। उन्होंने कहा कि 2018 में हमारी सरकार बनी तो ऐसी नीति बनायेंगे जिससे किसान खुशहाल हो और नौजवानों को रोजगार मिले। प्रेसवार्ता में श्री सिंह के साथ जिलाध्यक्ष राकेश मावई, संगठन प्रभारी रामप्रकाश यादव, मदन कुशवाह, राकेश यादव, मनोज पाल सिंह यादव सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *