मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, हार्बर लाइन पर ट्रेन सेवाएं बाधित

मुंबई,बीते 4 दिनों से मुंबई और इसके उपनगरीय इलाके में हो रही रुक-रुककर मुसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में जलभराव होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. बारिश से रेल और बेस्ट की बस सेवा भी प्रभावित हुई है. उपनगरीय ट्रेन सुबह २० मिनट की देरी से चल रही थी. भारी बारिश की वजह से बुधवार सुबह कुछ देर के लिए मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर लोकल रेल सेवाएं बाधित रहीं. मुंबई में कल रात भारी बारिश के कारण एक पेड़ कार पर गिर गया. कार में एक दंपति फंस गया जबकि बुधवार तड़के कोलाबा में समुद्र से एक व्यक्ति को बचाया गया. मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी ए.के.जैन के मुताबिक लगातार बारिश के कारण मानखुर्द और गोवंडी उपनगर स्टेशनों के बीच पटरियों पर मिट्टी धंस गई जिससे मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल और पनवेल के बीच हार्बर लाइन पर बुधवार सुबह करीब आधा घंटा तक रेल सेवाएं बाधित रहीं. सुबह करीब 8:54 तक रास्ते से अवरूद्ध हटा दिया गया. “ उन्होंने कहा कि बाद में रेल सेवाएं बहाल कर दी गईं. हालांकि ट्रेन की गति कम रखने के कारण कई ट्रेन निर्धारित समय से १५ से २० मिनट देरी से चल रही थी. इस बीच मुंबई समेत उत्तरी कोंकण क्षेत्र में शुक्रवार तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है. मुंबई पुलिस की प्रवक्ता रश्मी करांदिकर ने कहा, “कल रात करीब 8:05 बजे एन एम जोशी मार्ग पर तीन कारों पर एक बड़ा पेड़ गिर गया. इनमें से एक कार में एक दंपति फंस गया. दमकलकर्मी ने सड़क पर से पेड़ को हटा दिया और यातायात बहाल कर दिया गया. “ बारिश के कारण मुंबई को जल की आपूर्ति करने वाले झीलों का जलस्तर भी बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *