नई दिल्ली, दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुधवार को शुरू होते ही विधानसभा सदन में जमकर हंगामा हुआ। सदन में विचित्र स्थिति तब उत्पन्न हो गई जब दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर पर्चे फेंके। इससे सदन में हंगामा मच गया। इस हंगामें के कारण सदन को ३० मिनट के लिये कार्यवाही रोक दी गई। इनकी मांग थी कि सत्येंद्र जैन को मंत्री के पद से बर्खास्त किया जाए। सदन में आम आदमी पार्टी के दो विधायकों ने इन दोनों युवकों को सदन से बाहर फेंक दिया। बता दें कि दिल्ली सरकार ने २८ और २९ जून का दो दिन का विशेष सत्र बुलाया है। इस दो दिन के सत्र के दौरान मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे की भी आशंका है।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने बताया कि अन्य राज्यों में इस योजना के तहत दिए गए प्लॉटों का मालिकाना हक संबंधित परिवारों को दिया है, लेकिन दिल्ली में ऐसा नहीं हो सका है। सदन की जो राय बनेगी, उससे एलजी को अवगत कराया जाएगा। सदन में विस की याचिका समिति लोक निर्माण विभाग के कामों पर रिपोर्ट पेश करेगी। इसमें नालों की सफाई एवं जलभराव को लेकर अभी तक किए गए कामों का ब्योरा एवं समिति का अपना दृष्टिकोण होगा। रिपोर्ट के आधार पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो सकती है। सत्र के दूसरे दिन गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति में दिल्ली के आवेदकों के लिए ८५ फीसद सीट आरक्षित करने पर चर्चा होगी। इसमें शर्त है कि आवेदक ने १२वीं कक्षा दिल्ली के स्कूल से, स्नातक दिल्ली विवि या दिल्ली के ही अन्य किसी विवि से की हो। दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित कॉलेजों में दिल्ली के छात्रों के लिए ८५ फीसद सीटें आरक्षित करने पर चर्चा होगी। सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है। इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि हाल ही में उपराज्यपाल ने सतर्कता विभाग को एक मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं। संभव है कि इस मुद्दे पर विस में कोई प्रस्ताव पारित हो।
दिल्ली विधानसभा- दर्शक दीर्घा से मंत्री पर फेंके पर्चे, सदन से बाहर निकाले युवक
