जयपुर, बीते शनिवार को पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात अपराधी आनंदपाल के परिजनों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए उसका शव लेने से इनकार कर दिया। आनंदपाल के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने आनंदपाल की जान बूझकर हत्या कर दी है। उसके परिजनों ने रतनगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव लेने से इनकार करते हुए कहा कि वह तब तक शव नहीं लेंगे, जब तक कि इस मामले की सीबीआई जांच का आश्वासन नहीं दिया जाता। नागौर जिले के डीडवाना कस्बे के सांवराद स्थित आनंदपाल के घर पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए।
नागौर जिला कलेक्टर पारिस अनिल देशमुख ने बताया कि आनंदपाल के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वीकार नहीं किया है। उनकी मांग है कि पुलिस मुठभेड़ की सीबीआई से जांच करवाई जाए। उन्होंने बताया कि उस बीच अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे 25 लोगों को ऐहतियातन हिरासत में लिया गया है। रविवार को पुलिस मुठभेड़ का विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस दल पर हमला कर जसवंतगढ़ पुलिस थाना प्रभारी को घायल कर दिया था। इस हमले के सिलसिले में 75 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आनंदपाल का शव नहीं लेंगे परिजन, CBI जांच की मांग
