उज्जैन,महिदपुर के विधायक बहादुर सिंह चौहान एक विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। विधायक बहादुर सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को जरूरत से ज्यादा दे दिया है ।जिसके कारण किसानों को अजीर्ण हो गया है ।उन्होंने कहा कि किसान लालची हो गए हैं।
खाचरोद की एक सभा में बोलते हुए ,उन्होंने कहा की कांग्रेस रैली निकालेगी ,तो हम उसके सामने जाकर उसके साथ दो दो हाथ करेंगे ।विधायक ने यह भी कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने ,इसकी छूट दे दी है । उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को रैली और आंदोलन का फायदा ना हो, ऐसी स्थिति में हम कांग्रेस के साथ दो-दो हाथ करने तैयार हैं। इस विवादित बयान से एक बार फिर प्रदेश के किसान उद्वेलित हो गए हैं।
किसान लालची हो गए हैं :-भाजपा विधायक