आतंकवाद और एच1बी वीजा पर बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जून को पहली बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंग। यहां पर मोदी एच1बी वीजा नियमों में संभावित बदलावों से जुड़ी भारत की चिंताओं जैसे द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के लिए 26 जून को बैठक करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जून से अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने अमेरिका यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि मोदी-ट्रंप के बीच बातचीत गहरे द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा प्रदान करेगी। वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा कि ट्रंप 26 जून को मोदी के साथ मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही द्विपक्षीय संबंधों, आतंकवाद का मुकाबला करने, आथर्कि प्रगति को बढ़ावा देने तथा सुधार एवं हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग का विस्तार के उपायों पर चर्चा करने को उत्सुक हैं। स्पाइसर ने कहा कि राष्टपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी भारत और अमेरिका की उस साझोदारी के लिए साझा दृष्टिकोण पेश करेंगे जो 1.6 अरब नागरिकों के लिए है। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री 26 जून को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ आधिकारिक वार्ता करेंगे। उनकी चर्चा पारस्परिक हित के मुद्दों पर गहरे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करेगी। इसके साथ भारत और अमेरिका के बीच बहुआयामी रणनीतिक भागीदारी को मजबूत बनाने के लिए नई दिशा प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *