लखनऊ,सोमवार को सूबे के दो जिलों में लुटेरों ने पेट्रोल पम्पों पर बीते दो दिन में जमा धनराषि को निषाना बनाया और लाखों की लूट को अंजाम दिया। गृह विभाग के प्रवक्ता ने यहां बताया कि मथुरा जिले के वृन्दावन चैकी क्षेत्रान्तर्गत में पूर्वान्ह करीब 10.15 बजे जैत सांवरिया गैस लिमिटेड सीएनजी पेट्रोल पम्प से वाहन से चालक रामबाबू व कैसियर अर्जुन निवासी माधुरी कुञ्ज चैकी अडींग थाना गोवर्धन मथुरा व सतेन्द्र निवासी हसनपुर अली थाना नगीना जनपद बिजनौर द्वारा पेट्रोल पम्प का तीन दिन का कैश 24 लाख 75 हजार 436 रूपये जमा करने के लिए एक्सिस बैंक शाखा वृन्दावन ले जाया जा रहा था। रास्ते में चैकी जैत क्षेत्र अन्तर्गत हाई वे पर दो मोटर साइकिलों पर चार बदमाशों द्वारा तमंचा दिखाकर कैश लूट लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि वहीं लूट की दूसरी घटना गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद क्षेत्र में घटी। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब १४.15 बजे थाना साहिबाबाद क्षेत्रान्तर्गत भारत पेट्रोल पप्प के मालिक रविन्द्र चैहान पुत्र प्रताप सिंह पेट्रोल बिक्री का 12 लाख 76 हजार 880 रूपये कलेक्शन कर अपनी आईटेन कार से ओरिएन्टल बैंक जमा करने जा रहे थे, रास्ते में बैठक से पहले चैहान गेट के पास स्पीड बे्रकर पर मोटर साइकिल सवार दो सशस्त्र बदमाशों ने अपनी मोटर साइकिल कार के आगे लगा कर कार का शीशा ईंट से तोड़कर रूपये से भरा बैग लूट लिये। पुलिस ने दोनों ही मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और बदमाषों की तलाष की जा रही है।