नई दिल्ली,गहनों के खरीदरों पर टैक्स का बोझ कम करने और कीमतों में ट्रांसपेरेंसी को बढ़ावा देने के लिए जीएसटी काउंसिल ने रविवार को हुई बैठक में गोल्ड ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया। कुल 66 आइटम्स पर जीएसटी दर कम कर दिए हैं।हाल ही में गोल्ड, जेम्स और ज्वैलरी पर 3 फीसदी तक जीएसटी रेट तय किया था। साथ ही काउंसिल ने शुरू में सोने पर मेकिंग चार्ज के लिए 18 फीसदी का रेट तय किया था। इससे ग्राहकों पर 4 फीसदी टैक्स का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया था, जो सोने के गहनों पर 1 फीसदी वैट और एक्साइज से दोगुना ज्यादा था। विशेषज्ञों का कहना है कि मेकिंग चार्ज में कटौती से ना सिर्फ कंज्यूमर पर से बोझ कम होगा, बल्कि इससे ट्रांसपेरेंसी को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। जीएसटी काउंसिल की 15वीं बैठक में सोना और सोने के गहनों के लिए 3 फीसदी जीएसटी रेट तय की थी, वहीं सिल्वर और सिल्वर ज्वैलरी के लिए 3 फीसदी रेट तय की थी। इसके अलावा डायमंड और डायमंड ज्वैलरी के लिए भी यही रेट तय की गई थी।
सस्ते होंगे सोने गहने, जीएसटी काउंसिल घटाया मेकिंग चार्ज
