बुरहानपुर,बुरहानपुर में नया शिक्षा सत्र शुरू होने के पहले बारिश होते ही स्कूल भवनों की पोल खुल गई है जिले में कई भवन जो लाखो रूपए की लागत से बने है उनकी छत से बारिश का पानी रिसने लगा है यह स्कूल भवन यहां आने वाले नौनिहालों के लिए जान का खतरा बन गए हैं ऐसा नहीं है इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को नहीं हो बल्कि स्कूल के शिक्षकों ने कई बार शिक्षा विभाग को इसकी शिकायत कर चुके है अब जिला प्रशासन ऐसे सभी स्कूल भवनों का सर्वे कराकर कार्यवाही करने की बात कह रहा है। बुरहानपुर जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर जैनाबाद गांव की हाई स्कूल भवन निर्माण में भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। अब यही भ्रष्टाचार स्कूल में बैठ रहे विद्यार्थियों के लिए जान का खतरा बन चुका है। भवन के छत की स्थिती इतनी नाजुक बताई जा रही है कि कभी भी गिरकर एक बडे हादसे का रूप धारण कर सकता है। ऐसा भी नहीं है कि इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को नहीं है इसके बावजूद विद्यार्थियों की जान जोखिम में डाली जा रही है। जैनाबाद हाई स्कूल के इस भवन का निर्माण 36 लाख की लागत से चार साल पहले ही कराया गया था। बाहर से देखने में तो यह बडा ही सुंदर दिखाई दे रहा है लेकिन जब आप इसकी हकीकत से वाकिफ होंगे तो आप भी दंग रह जाऐंगे। दर असल जब से यह भवन बनकर तैयार हुआ तभी से इसकी छत पहली बारिश से ही गलने लगी थी। शिकायत भी हुई लेकिन फिर भी कोई सुधार नहीं किया गया। अब स्थिति यह है कि बारिश शुरू होने वाली है। पूरे भवन की छत टपकने लगेगी और कभी भी इस छत का बडा हिस्सा ढह जाने का अंदेशा बना हुआ है। इस स्कूल में करीब दो सौ से अधिक बच्चों की जान भी जोखिम में पड सकती है। स्कूल के प्राचार्य भागवत प्रसाद से जब इस सम्बंध में चर्चा की गई तो उन्होने बताया की स्कूल भवन के छत जर जर होने की शिकायत उन के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सहित सरपंच और अधिकारीयों को की जा चूकी है, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी शिक्षा विभाग और उसके सम्बंधित अधिकारीयों के साथ सरपंच के द्वारा भी कोई ध्यान नही लिया जा रहा है।
जर्जर छत वाले भवन में लग रहा हाई स्कूल
