प्रदर्शनी खोलेगी भ्रष्टाचार की पोल

इलाहाबाद,शहर के संगमनगरी में कुम्भ मेला २०१२-१३ के दौरान हुए निर्माण कार्यों की बदहाली को लेकर पांच दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी सितम्बर माह में लगने जा रही है,। संगमनगरी में कुम्भ मेला २०१२-१३ के दौरान हुए निर्माण कार्यों की बदहाली को लेकर उस दौरान बनी प्रमुख सड़कों की क्षतिग्रस्त फोटो, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, प्रमुख राजमार्गों पर बने द्वार सहित अन्य कई निर्माण कार्य प्रदर्शित होंगे।
संगमनगरी में कुम्भ मेला २०१२-१३ के दौरान हुए निर्माण कार्यों की बदहाली को लेकर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी करेंगे। इस दौरान दण्डी समिति के महामंत्री पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज, क्रियायोग आश्रम की महासचिव डा.राधासत्यम् एवं अपर आबकारी आयुक्त दिव्य प्रकाश गिरी, शिक्षाविद् डा.आरपी वर्मा एवं जेडी अनिल भूषण चतुवेदी होंगे।
प्रदर्शनी के संयोजक इन्द्रदेव पाण्डेय व वरिष्ठ छायाकार अनुराग शुक्ला ने बताया कि प्रदर्शनी का समापन शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती, मण्डलायुक्त डा.आशीष गोयल, लोक सेवा आयोग के सचिव अटल कुमार राय करेंगे। वरिष्ठ छायाकार अनुराग शुक्ला ने े बताया कि इस छायाचित्र के माध्यम से देश और समाज के लोगों को जागरूक किया जायेगा कि किस तरह से जनता से विकास के नाम पर टैक्स लेकर उसका दुरूपयोग अधिकारी विकास के नाम पर कैसे और किस प्रकार से करते हैं,। जिसका लाभ आम आदमी को नहीं मिल पाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *