भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दूसरे दिन भी उपवास पर है । सुबह से ही बड़ी संख्या में किसानो ने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करा दिया था त् सीएम शिवराज ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि पहले प्राकृतिक आपदा आती थी तो सरकार उसे आकड़ों का कम करने में लगी रहती थी लेकिन आज ऐसा नहीं है मैं मेशा अधिकारियों से कहता हूं कि किसी भी किसान को मुआवजे से दूर नहीं होना चाहिए। इसके बाद सीएम ने स्वामीनाथन रिपोर्ट के कई बिंदुओं को उठाया और बताया कि हम पहले से ही इन पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जबरजस्ती किसानों की जमीन किसी भी हालत में नहीं ली जाएगी। इसके साथ ही लैंड यूज एडवायजरी सर्विस का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर कहां कि मध्यप्रदेश में जन्म लेने वाले हर व्यक्ति को जमीन जरूर मिलेगी।
प्रदेश में बनेगी लैंड यूज एडवायजरी सर्विस
