नई दिल्ली,सार्वजनिक क्षेत्र के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने कोष की सीमांत लागत पर आधारित ऋण ब्याज दरें 0.20 प्रतिशत तक घटा दी हैं। बैंक ने बताया कि उसकी यह ब्याज दरें 12 जून से प्रभावी होंगी। बैंक के एक दिन के ऋण की ब्याज दर अब 0.15 प्रतिशत घटकर 8.10 प्रतिशत और एक माह के ऋण की ब्याज दर 0.10 प्रतिशत घटकर 8.20 प्रतिशत हो गई है। बैंक ने तीन माह और छह माह की अवधि के ऋण पर ब्याज दर 0.20 प्रतिशत घटाकर क्रमश 8.25 और 8.35 प्रतिशत कर दी है। इसी प्रकार एक वर्ष की अवधि वाले ऋण पर 8.50 प्रतिशत का ब्याज देना होगा जो पहले से 0.10 प्रतिशत कम है।