प्रणय रॉय के दिल्ली-देहरादून घर पर सीबीआई ने ली तलाशी

नई दिल्ली,सीबीआई ने एक निजी बैंक को नुकसान पहुंचाने के आरोप के चलते सोमवार को एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय के दिल्ली और देहरादून स्थित आवास पर तलाशी ली। सीबीआई प्रवक्ता आर.के.गौड़ ने बताया, दिल्ली और देहरादून सहित चार स्थानों पर तलाशी की गई। एजेंसी ने आईसीआईसीआई बैंक को कथित तौर पर ४८ करोड़ रूपए का नुकसान पहुंचाने के मामले में रॉय और उनकी पत्नी राधिका और आरआरपीआर होल्डिंग्स के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। सीबीआई छापे पर एनडीटीवी ने कहा है कि सीबीआई पुराने आरोपों के जरिए एनडीटीवी और इसके प्रमोटर्स को केवल परेशान कर रही है।
देहरादून में प्रणय रॉय के घर की रखवाली कर रहे परिवार ने बताया कि सुबह सीबीआई के ६-७ लोगों ने घर आकर तलाशी ली। वहीं दिल्ली में सीबीआई ने प्रणय रॉय, उनकी पत्नी राधिका रॉय, एक निजी कंपनी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया और रॉय के ग्रेटर कैलाश-१ स्थित आवास पर छापेमारी की।आरआरपीआर होल्डिंग्स एनडीटीवी के अंग्रेजी और हिंदी चैनल की प्रमोटर्स है। सीबीआई ने पिछले सप्ताह ही आईसीआईसीआई बैंक से धोखाधड़ी (२००८ मामला) में केस दर्ज किया था। आपको बता दें कि २०१४ से प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग (आई-टी) एनडीटीवी से जुड़े मामले की जांच कर रहे थे। प्रणव रॉय की छापेमारी पर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कानून का डर जरूरी है। यह सभी पर लागू होना चाहिए, इससे फर्क नहीं पड़ता आप कौन हैं। वहीं कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडीस ने कहा, आप जानते हैं क्या चल रहा है देश में, आपको (मीडिया) निर्णय लेना है कि क्या करना है।सीबीआई छापों पर एनडीटीवी ने कहा कि हम भारत में लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कमजोर करने प्रयासों के सामने नहीं झुकेंगे। एनडीटीवी और इसके प्रमोटर्स कई एजेंसियों द्वारा की जा रही प्रतिशोध की कार्रवाई के खिलाफ लड़ते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *