भारत की पाक पर 125 रन की विशाल जीत

बर्मिंघम,कप्तान विराट कोहली, ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन की सधी हुई पारी तथा युवराज सिंह की धुआंधार पारी की बदौलत भारत ने आईसीसी चैम्पियनशिप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को १२५ रन से पराजित कर दिया। पाकिस्तान को वर्षा बाधित मैच में ४१ओवर में २८९ रन बनाने का लक्ष्य मिला था। जवाब में पाकिस्तान की टीम ३३.४ ओवर में ९ विकेट खोकर १६४ रन ही बना सकी। रियाज घायल होने के वजह से क्रीज पर नहीं आए और भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया। भारत की जीत में उमेश यादव की सधी हुई गेंदबाजी का व्यापक योगदान रहा। यादव ने ७.४ओवर में ३० रन देकर ३ विकेट लिए। जडेजा-पंडय़ा को २-२ तथा भुवनेश्वर कुमार को १ विकेट मिला। पाकिस्तान की तरफ से ओपनर अली ने ६५गेंदों में सर्वाधिक ५०रन बनाए। मोहम्मद हफीज ने ३३ रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाजी फिसड्डी रहे। इस जीत के साथ ही भारत के दो अंक हो गए हैं।
इससे पहले टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के चारो बल्लेबाजों की बेहतरीन हॉफ सेंचुरी और आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी ६ गेंदों पर २० रन की बदौलत भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के वर्षा से प्रभावित ४८ ओवर के मैच में तीन विकेट पर ३१९ रन बनाए। वर्षा से बाधित मैच में पाकिस्‍तान को यह मैच जीतने के लिए ३२४(डकवर्थ लुईस) रनों का लक्ष्‍य मिला है। भारत की तरफ से कप्तान विराट को‍हली नाबाद ८१, रोहित शर्मा ९१, शिखर धवन(६८) और युवराज सिंह के ५३ के साथ साथ हार्दिक पंड्या की छह गेंदों में नाबाद २० रन की बेहतरीन बल्‍लेबॉजी करते हुए टीम का स्‍कोर ३१९ के पहुंचाया। लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के चलते पाकिस्‍तान को ३२४ रनों का टारगेट मिला है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए १३६ रन जोड़कर टीम को शानदार शुरूआत दिलाई।
अंत में कप्तान विराट कोहली (नाबाद ८१) और युवराज सिंह (५३) ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ ९.४ ओवर में ९३ रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर ३०० रन के पार पहुंचा दिया।
रोहित ने ११९ गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से ९१ रन बनाए जबकि धवन ने ६५ गेंद पर ६८ रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने ६ चौके और एक छक्का लगाया। कोहली ने ६८ गेंद का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के जड़े जबकि युवराज ने ३२ गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का मारा। हार्दिक पंड्या ने सिर्फ छह गेंदों में नाबाद २० रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने अंतिम चार ओवर में ताबड़तोड़ शाट खेलते हुए ७२ रन बटोरे।
पाकिस्तान की ओर से हसन अली और शादाब खान ने १-१ विकेट लिया जबकि रोहित शर्मा रन आउट हुए।
– बारिश के कारण ५० मिनट तक खेल रुका
भारतीय टीम पहले पांच ओवर में सिर्फ १५ रन बना सकी जिसमें एकमात्र चौका रोहित ने आमिर पर जड़ा। रोहित अधिक धीमा खेले लेकिन लय में आने पर उन्होंने वसीम और हसन अली (७० रन पर एक विकेट) पर चौके मारे। भारत का स्कोर ९ . ५ ओवर में जब बिना विकेट के ४६ रन था तो बारिश आ गई जिसके कारण लगभग ५० मिनट तक खेल रूका रहा। रोहित ने हसन पर चौके के साथ ११वें ओवर में टीम के ५० रन पूरे किए। रोहित ने शादाब खान (५२ रन पर एक विकेट) पर छक्के के साथ ७१ गेंद में अर्धशतक पूरा किया। धवन ने तेज गेंदबाज वहाब रियाज पर लगातार तीन चौके मारे और फिर अगली गेंद में दो रन के साथ सिर्फ ४८ गेंद में ५० रन पूरे किए।

 

बर्मिघम, टीम इंडिया के विशाल ३२४ रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए अजहर अली और अहमद शहजाद ने पारी की शुरुआत की। पहले विकेट के लिए बिना कोई विकेट गंवाए ४.५ ओवर में २२ रन जोड़े लेकिन इसी बीच एक बार फिर बारिश ने मैच में व्यवधान डाला। उस वक्त अजहर १२ और शहजाद ७ रन बनाकर खेल रहे थे। बारिश के कारण खेल रुका। इसके बाद पाकिस्तान के लिए लक्ष्य को दोबारा परिवर्तित किया गया है। पाकिस्तान को जीत के लिए ४१ ओवर में २८९ रन बनाने हैं। फिलहाल पाकिस्तान ने ९ ओवर में ०१ विकेट खोकर ४७ रन बना लिए हैं। अजहर ३६ और बाबर आजम ०२ रन बनाकर खेल रहे हैं।

रोहित, धवन, कोहली और युवराज ने लगाई हॉफ सेंचुरी
बर्मिंघम, टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के चारो बल्लेबाजों की बेहतरीन हॉफ सेंचुरी और आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी ६ गेंदों पर २० रन की बदौलत भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के वर्षा से प्रभावित ४८ ओवर के मैच में तीन विकेट पर ३१९ रन बनाए। वर्षा से बाधित मैच में पाकिस्‍तान को यह मैच जीतने के लिए ३२४(डकवर्थ लुईस) रनों का लक्ष्‍य मिला है। भारत की तरफ से कप्तान विराट को‍हली नाबाद ८१, रोहित शर्मा ९१, शिखर धवन(६८) और युवराज सिंह के ५३ के साथ साथ हार्दिक पंड्या की छह गेंदों में नाबाद २० रन की बेहतरीन बल्‍लेबॉजी करते हुए टीम का स्‍कोर ३१९ के पहुंचाया। लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के चलते पाकिस्‍तान को ३२४ रनों का टारगेट मिला है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए १३६ रन जोड़कर टीम को शानदार शुरूआत दिलाई।
अंत में कप्तान विराट कोहली (नाबाद ८१) और युवराज सिंह (५३) ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ ९.४ ओवर में ९३ रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर ३०० रन के पार पहुंचा दिया।
रोहित ने ११९ गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से ९१ रन बनाए जबकि धवन ने ६५ गेंद पर ६८ रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने ६ चौके और एक छक्का लगाया। कोहली ने ६८ गेंद का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के जड़े जबकि युवराज ने ३२ गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का मारा। हार्दिक पंड्या ने सिर्फ छह गेंदों में नाबाद २० रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने अंतिम चार ओवर में ताबड़तोड़ शाट खेलते हुए ७२ रन बटोरे।
पाकिस्तान की ओर से हसन अली और शादाब खान ने १-१ विकेट लिया जबकि रोहित शर्मा रन आउट हुए।
– बारिश के कारण ५० मिनट तक खेल रुका
भारतीय टीम पहले पांच ओवर में सिर्फ १५ रन बना सकी जिसमें एकमात्र चौका रोहित ने आमिर पर जड़ा। रोहित अधिक धीमा खेले लेकिन लय में आने पर उन्होंने वसीम और हसन अली (७० रन पर एक विकेट) पर चौके मारे। भारत का स्कोर ९ . ५ ओवर में जब बिना विकेट के ४६ रन था तो बारिश आ गई जिसके कारण लगभग ५० मिनट तक खेल रूका रहा। रोहित ने हसन पर चौके के साथ ११वें ओवर में टीम के ५० रन पूरे किए। रोहित ने शादाब खान (५२ रन पर एक विकेट) पर छक्के के साथ ७१ गेंद में अर्धशतक पूरा किया। धवन ने तेज गेंदबाज वहाब रियाज पर लगातार तीन चौके मारे और फिर अगली गेंद में दो रन के साथ सिर्फ ४८ गेंद में ५० रन पूरे किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *