बाबरी मामला – 197 वें गवाह को समन जारी

लखनऊ, बाबरी मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत ने प्रकरण के १९७वें गवाह को पेश होने के लिये बुधवार को समन जारी किया। विशेष न्यायाधीश एस. के. यादव ने १९७वें गवाह को समन जारी किया। उसे कल अदालत में पेश होना होगा। इसके पूर्व, सीबीआई ने इस मामले में लखनऊ में गवाही दे चुके १९६ और रायबरेली में गवाही दे चुके ५७ साक्षियों की एक सूची तैयार की। ये सूचियां मामले के अभियुक्त भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा अन्य के वकीलों को दी गयी। वकीलों ने अब तक गवाही दे चुके गवाहों के बयानों की प्रतिलिपि भी मांगी, जो उन्हें प्रदान की गयी।
इसके पूर्व, बाबरी ढांचा ढहाये जाने के मामलों की सुनवाई कर रही विशेष सीबीआई अदालत में कल भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत १२ आरोपियों पर आरोप तय कर दिये गये। अदालत बाबरी ढांचा ढहाये जाने से संबद्ध दो मामलों की सुनवाई कर रही है। एक मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मत्री मुरली मनोहर जोशी, मौजूदा केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, भाजपा नेता विनय कटियार, विहिप नेता विष्णुहरि डालमिया और साध्वी रितम्भरा आरोपी हैं, जबकि दूसरे मामले में महंत नृत्य गोपालदास, रामविलास वेदांती, बैकुंठलाल शर्मा उर्फ प्रेमजी, चंपत राय, धर्मदास और सतीश प्रधान आरोपी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *