कलेक्टर के सामने 5 लाख रुपए के पुराने नोट लेकर पहुंचा बैंककर्मी

इंदौर,नोटबंदी हुए कई महीने हो चुके हैं। पुराने नोट बदलने की समयसीमा भी काफी पहले खत्म हो गई है। लेकिन मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुराने नोट मिलने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा। यहां मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में बैंक ऑफ इंडिया से जुड़ा एक युवक ५ लाख रुपए के पुराने नोट लेकर पहुंचा। उसने ये रुपए कलेक्टर के सामने रख दिए। इस पुरानी करेंसी को बदलने में मदद की गुहार लेकर ये युवक पहुंचा था।
जानकारी के मुताबिक, कलेक्टरेट जनसुनवाई में पहुंचे नीलेश सोलंकी के पास ५ लाख रुपए के ५०० और १००० रुपए के पुराने नोट थे। इनमें से २०५ नोट एक हजार रुपए के थे, जबकि बाकी ५०० रुपए के थे। नीलेश मांगलिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े कियोस्क का संचालन करता है। उसने बताया कि वह बैंक से जुड़े करीब १० हजार खाते देखता है, लेकिन उसके पास ३३ लोगों के ५ लाख रुपए जमा थे। नीलेश इन ३३ लोगों के रुपए बदल चुका है, लेकिन खुद इन पुराने नोटों को नहीं बदलवा सका। वह इन रुपयों को लेकर बैंक के पास भी गया और आरबीआई के भोपाल स्थित कार्यालय भी गया। उसने प्रधानमंत्री तक को पत्र लिखकर गुहार लगाई है। वहीं, कलेक्टर पी। नरहरि ने इस मामले में कहा कि वह प्रारंभिक जांच कर चुके हैं और मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। इसके बावजूद मांगलिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर की मौजूदगी में नीलेश से दस्तावेज और अन्य जानकारियां की जाएगी और फिर निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *