नई दिल्ली, द काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) २९ मई, सोमवार को आईएससी (१२वीं) और आईसीएसई (१०वीं) के नतीजे घोषित करेगा। रिजल्ट २९ मई को दोपहर ३.०० बजे जारी किए जाएंगे। छात्र सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। छात्र इसबार अपना डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट भी देख सकेंगे। क्योंकि, बोर्ड इसबार सर्टिफिकेट और मार्कशीट का डिजिटल वर्जन भी जारी करेगा। सीआईएससीई तीन परीक्षाएं आयोजित करता है। इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (१०वीं), द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (१२वीं) और सर्टिफिकेट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन।
गौरतलब है कि पिछले साल आईसीएसई १०वीं का रिजल्ट ९८.५० फीसदी रही, जबकि आईएससी का रिजल्ट ९६.४६ फीसदी रहा था। इसके पहले आईसीएसई के रिजल्ट १५ मई को आने थे, लेकिन सीआईएसई बोर्ड ने साफ किया था रिजल्ट जारी होने के ४८ घंटे के पहले इसकी जानकारी दी जाएगी।
12 वीं आईसीएसई-आईएससी बोर्ड का रिल्जट 29 को
