भोपाल,राज्य सरकार ने 2001 बैच के 5 और 2004 बैच के 10 आईएएस अधिकारियों को पदोन्न्त कर उनकी पदस्थापना के आदेश जारी किए है. 2001 बैच के जो अफसर पदेान्नत हुए हैं उनमें पी नरहरि,बीएम शर्मा,एम बी ओझा और आशुतोष अवस्थी शामिल हैं. सभी की पदस्थापा यथावत रखी गई है. जबकि ओझा अब संचालक उच्च शिक्षा के स्थान पर आयुक्त उच्च शिक्षा होंगे.
2010 बैच के जो अधिकारी पदोन्नत हुए हैं उनमें रघुराज एम आर,लोकेश कुमार जाटव,नरेंद्र सिंह परमार,मधुकर आग्रेय,श्रीनिवास शर्मा, राजीव शर्मा,प्रदेश कुमार गुप्ता,विनोद कुमार यार्मा व अल्का श्रीवास्तव शामिल है. सभी की पदस्थापनां पूर्व की ही भांति रहेंगी.
ओझा,अवस्थी व नरहरि पदोन्नत
