भोपाल के कोलार-शाहपुरा इलाके में 9 दिन लॉकडाउन, प्राइवेट जॉब वाले भी नहीं आ-जा सकेंगे

भोपाल, राजधानी भोपाल में ढाई लाख की आबादी वाले कोलार व शाहपुरा क्षेत्र में अगले 9 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है। यहां शुक्रवार शाम 6 बजे से अगले सोमवार 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लगातार नौ दिन तक सब बंद रहेगा। केवल मेडिकल, दूध और सब्जी ठेले वालों को छूट रहेगी। पेट्रोल पंप भी बंद रहेंगे। प्राइवेट कर्मचारी भी आ जा नहीं सकेगे। कारण, भोपाल के 40 प्रतिशत केस इसी कोलार क्षेत्र से आ रहे हैं। इस संबंध में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने गुरुवार कंटेनमेंट जोन की अवधि को जिला प्रशासन समीक्षा कर आगे बढ़ाने का निर्णय लेगा। वर्तमान में यहां 1800 एक्टिव केस हैं।
इसलिए लेना पड़ा फैसला
कलेक्टर ने बताया, भोपाल की आठ से नौ फीसदी आबादी उसी इलाके में रहती है। भोपाल में आने वाले कुल संक्रमितों में से 40 प्रतिशत कोरोना केस इसी इलाके से आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार इन इलाको में करीब ढाई लाख आबादी रहती है। भोपाल में कुल एक्टिव केस में से 1800 मामले यहीं के है। भोपाल में 20 प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर पहुंच चुकी है। इसके चलते यह फैसला लिया जा रहा है।
कोचिंग संस्थान भी बंद
जिला प्रशासन ने कोचिंग संस्थान को 15 दिनों के लिए बंद करने के आदेश दिए है। इसके बाद स्थिति का समीक्षा कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।
यह सेवाएं रहेगी जारी
– कंटेनमेंट जोन के अंदर सिर्फ दवा की दुकाने खोलने और मेडिकल इमरजेंसी में आने-जाने की अनुमति रहेगी।
– सरकारी सेवकों को आने-जाने की अनुमति रहेगी। वह अपना आईडी कार्ड से आ-जा सकेंगे।
– लोगों की सुविधा के लिए सब्जी के ठेले, पानी सप्लाई करने वालों को अनुमति रहेगी।
– मिल्क पार्लर और दुध सप्लाई करने वालों को सुबह 6 से 10 बजे के बीच अनुमति रहेगी।
यह सब बंद
– यहां पर किराना दुकानें भी बंद रहेगी। किराना का सामान उपलब्ध कराने की व्यवस्था नगर निगम करेगा। इसके अलावा
– प्राइवेट कर्मचारी भी आ-जा नहीं सकेगी। इस दौरान कंपनी/फर्म को उनको कार्यालय में उपस्थित मानकर वेतन देना होगा।
– पेट्रोल पंप भी पूरी तरह से बंद रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *