उप्र के सरकारी स्कूलों में कक्षा आठ तक के छात्रों की नहीं होंगी परीक्षाएं, दिया जायेगा जनरल प्रमोशन

लखनऊ, उत्तरप्रदेश मं कोरोना वायरस के चलते इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को प्रमोट ‎किया जाएगा। इस वर्ष बिना वार्षिक परीक्षा के छात्रों को असेसमेंट के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। शैक्षिक सत्र 2020-21 में करीब 10 महीने शिक्षण कार्य प्रभावित रहने के कारण परिषदीय स्कूलों में छात्रों का कक्षा स्तर पर असेसमेंट कर उन्हें प्रमोट किया जाएगा। असेसमेंट में प्रेरणा ज्ञानोत्सव के जरिये बच्चों के सीखने और पढ़ने की क्षमता का आंकलन किया जाएगा। हालांकि, 9वीं और 11वीं की कक्षाओं की परीक्षा शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार ही होगी। बता दें ‎कि ‎पिछले साल 2020 में कोरोना वायरस के चलते बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का संचालन बंद हो गया था। प्रदेश सरकार ने शैक्षिक सत्र 2019-20 में भी बच्चों को बिना परीक्षा के पास किया था। वर्तमान शैक्षिक सत्र में भी पठन-पाठन पूरी तरह प्रभावित रहा है। जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हुईं, लेकिन परिषदीय स्कूलों में कमजोर और गरीब तबके के बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण ये ऑनलाइन क्लास का लाभ नहीं उठा सके। 6 से 8 तक की कक्षाओं का संचालन 10 फरवरी से शुरू किया गया है। जबकि 1 से 5 तक की कक्षाओं का संचालन गत सोमवार से शुरू हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग की एसीएस रेणुका कुमार ने कहा ‎कि परिषदीय स्कूलों में इस बार भी वार्षिक परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी। हम 100 दिन का प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम चला रहे हैं। कक्षा स्तर पर बच्चों का असेसमेंट किया जाएगा। इसी के आधार पर उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *