मेरे शब्द लिख लीजिए मोदी ने दिया भरोसा जो भी अब तक बंगाल से छीना गया है, उसे वापस लौटाएंगे

कोलकाता, कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड मैदान से पीएम नरेंद्र मोदी ने मौजूद जनसमूह से कहा, ममता ने आपका भरोसा तोड़ा है, लेकिन हम आपका विश्‍वास जीतने आए हैं। मोदी ब्रिगेड परेड मैदान में रैली के साथ ही पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावी अभियान का बिगुल फूंकने आए हैं। ममता पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, ‘बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था, लेकिन दीदी और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल का विश्‍वास तोड़ा है। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया है। यहां की बहन-बेटियों पर अत्‍याचार किया।’ ‘मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्‍वास दिलाने आया हूं। विश्‍वास, बंगाल के विकास का। विश्‍वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का। विश्‍वास, बंगाल में निवेश बढ़ाने का। विश्‍वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का। विश्‍वास, बंगाल की संस्‍कृति की रक्षा का।’
बंगाल के विकास के लिए बीजेपी की प्रतिबद्धता का हवाला देते हुए मोदी ने कहा, ‘मैं विश्‍वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन-रात मेहनत से काम करेंगे। हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे। मोदी ने कहा, ‘हम पल-पल आपके लिए जिएंगे। हम पल-पल आपके सपनों के लिए जिएंगे। ये विश्‍वास दिलाने मैं आया हूं।’ उन्‍होंने कहा, ‘आजादी के इन 75 वर्षों में बंगाल ने जो खोया है, बंगाल से जो छीना गया है, वह मुझसे ज्यादा आप लोग अच्छी तरह जानते हैं। आज हम इस संकल्प के साथ ही आपके सामने आए हैं कि जो भी बंगाल से छीना गया है, उसे वापस लौटाएंगे। मेरे शब्द लिख लीजिए। पीएम बाले, ‘आज जब भारत आजादी के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है तो बंगाल एक नई ऊर्जा, एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा। देश की तरह ही बंगाल के विकास के लिए भी अगले 25 साल बहुत अहम होने वाले हैं। इन 25 वर्षों की शुरुआत का पहला पड़ाव विधानसभा चुनाव हैं, अगले 5 वर्षों में बंगाल का विकास अगले 25 वर्षों के विकास का आधार बनाएगा। इसलिए इस बार आप सिर्फ बंगाल में सरकार बनाने के लिए वोट नहीं देंगे बल्कि बंगाल को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए वोट करेंगे।’ मोदी ने भविष्‍यक की झलक दिखाते हुए कहा, ‘जब 2047 में 25 साल बाद देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा तब बंगाल सारे हिंदुस्तान को आगे ले जाने वाला बंगाल बन जाएगा। बंगाल में पोर्ट से लेकर एयरपोर्ट तक, टी से लेकर टूरिज्म तक, माछ की बात हो या भात की बात, बंगाल की माटी और समंदर में सब कुछ है।’ मोदी ने सभी वर्गों के विकास का भरोसा दिलाते हुए कहा, ‘उत्तर बंगाल हो या दक्षिण बंगाल, पश्चिमांचल हो या जंगलमहल। आदिवासी हो या दलित, पिछड़े, शोषित, वंचित या हमारे शरणार्थी भाई बहन, सभी पर बराबर ध्यान दिया जाएगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *