महाराष्ट्र में कल से खुल जाएंगे मंदिर और धार्मिक स्थल, मास्क पहनना होगा अनिवार्य

मुंबई, कोरोना संकट के चलते मंदिर और धार्मिक स्थल के द्वार बंद थे. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने दिवाली के मौके पर राज्य भर में मंदिर समेत सभी धार्मिक स्थलों के द्वार को शर्तों के साथ खोलने का आदेश जारी किया है. सरकार के आदेश के अनुसार सोमवार (16 नवंबर) से सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे. सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत मंदिर या धार्मिक स्थलों के बाहर चप्पल, जूते भले ही उतारे जाएंगे लेकिन मास्क हर हाल में पहनना अनिवार्य होगा. सरकार की ओर से यह निर्देश भी दिया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन सुनिश्चित किया जाए. मंदिरों में अधिक भीड़ न हो. इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना नियम का पालन करना होगा. क्योंकि अगर एक भी कोरोना मरीज भीड़-भाड़ वाले इलाके में बिना मास्क घूमता है तो वो कम से कम 400 अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है. गौरतलब हो कि हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बात के संकेत दिए थे कि दीवाली के बाद राज्य में धार्मिक स्थलों को दोबारा से खोल दिए जाएंगे. मंदिरों को दोबारा से खोले जाने को लेकर भाजपा ने महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *