महाराष्ट्र में कोरोना के 24 घंटे में मिले 4500 नए मामले, 122 मरीजों की मौत

मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 4496 नए मामले आने से गुरुवार को संक्रमितों की संख्या 17,36,329 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार संक्रमण के कारण राज्य में 122 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 45,682 हो गयी है. अधिकारी ने कहा कि इस दौरान 7809 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. राज्य में 16,05,064 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं. वर्तमान में 84,627 संक्रमित मरीज हैं. अब तक 96,64,275 नमूनों की जांच हो चुकी है.
मुंबई में 858 नए मामले
मुंबई में 858 नए मामले आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,67,606 हो गयी. शहर में 19 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक 10,525 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि पुणे में संक्रमितों की संख्या 4,36,670 हो गयी और वहां पर 10,196 लोगों की मौत हुई है. उधर नासिक में संक्रमण के अब तक 2,33,204 मामले आ चुके हैं और 4385 लोगों की मौत हुई है. नागपुर में संक्रमितों की संख्या 1,59,805 हो गयी और 3,734 लोग दम तोड़ चुके हैं.
धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नये मामले
मुंबई के धारावी इलाके में गुरुवार को तीन और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,611 हो गयी. स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. बुधवार को संक्रमण के दो मामले और मंगलवार को संक्रमण का एक मामला सामने आया था.अधिकारी ने कहा कि धारावी के 3,611 संक्रमित मामलों में से 3,253 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वर्तमान में 47 मरीजों का इलाज चल रहा है. मालूम हो कि धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माना जाता है. यहां करीब साढ़े छह लाख लोग रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *